Herbsjoy.com

भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय

भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय

कुछ लोग शिव रात्रि, होली आदि पर भांग का अधिक प्रोयोग कर लेते है जिस के कारण नशा अधिक हो जाता है | हम आज आप को भांग का नशा कम करने के 5 सरल व घरेलू उपये बता रहे है |

भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय

1.किसी को भाँग का नशा चढ़ गया हो तो ,उसे उलटी करवा कर पॉव भर दूध में 1 चमच्च घी मिलाकर पिला दे, नशा कम हो जायेगा।

2.निम्बू का आचार या आम आचार खाने से भाँग और अफीम दोनों का नशा उतरता है।

3. भुने चने खाने से भी नशा कम होता हैं |

4. अमरूद के पत्तों का ताजा रस 20-30 मिलीलीटर दो तीन बार पिलायें।

5. दही खाने से भी भांग का नशा उत्तर जाता है।

Exit mobile version