Herbsjoy.com

Pyaj Benefit in Hindi

health-benefits-of-onions

Benefits of Onion in Hindi

 

प्याज इसकी सही तारीख तो नही पता के कब से आदमी ने इस्ते माल करना शुरू किया हां मगर सबसे अच्छी प्याज स्पेन की होती है हकीमो और वैद्यों के नजदीक कई भ्रांनतिया हैं किसी के नजदीक गरम तर है तो कोई गरम खुश्क समझता है मेरे नजदीक आबो हवा की पैदाइश के लिहाज से कही की प्याज गरम तर तो कही की गरम खुश्क होती है


ये कोई भी जरासीमी हमले को जजब कर लेता है मिसाल जैसे कही प्वेग फैल गया हो और लोग मरने लगे हों ऐसे मे आप घर के चारे कोनो मे रोजाना प्याज छील या काट कर रख या कील मे टांग दो सारे कीटाड़ू ये जजब करता रहेगी बलकी पूरा गांव बीमार हो जायेगा पर आप का घर बीमारी से बचा रहेगा प्याज को आधे घंटे से जादा काटी हुई नही रखना चाहिये वर्ना मोहल्ले पडेस और घर के चारो और जितने बैक्टिरियी बीमारी के होंगे सब कटी हुई प्याज मे मौजूद होंगे और आप के खाने के साथ पेट मे चले जायेंगे इसमे एक चीज थ्याल डी पाई जाती है को कीटाडंुओं को ब्लैक होल की तरह अपनी तरफ खींच लेती है और उनको नश्ट तर देती है |

इसका जादा इस्ते माल नींद ना आने की बीमारी दूर करता है अगर इसका शोरबा पिया जाये तो नींद की गोंलिया खाने की जरूरत नही पडेगी और कोई साईड एफेक्ट नही होगा |


प्याज का रस और दूध इस्तेस्का जैसे मूजी मर्ज को जड़ से खतम कर देता है कोई भी जरा सीमी हमला हुआ हो तो प्याज और लहसुन का रस एक ट्यूब मे डाल कर मरीज की नाक से संघाने से हलक की बीमारी नजला जुकाम गदूद काली खांसी से आराम हो जाता है |

इसमे कार्बोहाइटेडरेस 9.9%प्रोटींन्स1.6% पाया जाता है इसके एलावा कैलसियम मैगनेसियम पोटाशियम सोडियम गंधक
लोहा और थ्याल डी फाईड काफी मात्ता मे पाई जाती है|

इससे अगर कोई नुकसान हो तो सिरका नमक और प्याज का सालन खाने से नुकसान की भरपाई हो जाती है |

बाल झड़ के लिये प्याज का रस और असली शहद समभाग मिला कर सर मे लगाने से कुछ दिनो मे सर मे नये बाल उगने लगते हैं और कुछ ही दिनो मे बंजर पडा सर बालों से ऐसे लह लहाने लगता है जैसे सिप्टेंबर मे धान की खेती अगर किसी रे बाल झड़ते हो तो प्याज को बिलकुल ही बारीक पीस लें जितनी बारीक हेगी उतना ही फा़ेदा होगा
और समभाग शहद मे डाल कर 2-3 घंटे घोंट कर ऱख ले जहां के बाल झड़ते हो पहले कपडे से उस जगह को खूब रगड़ दो जब लाल हो जाये तब लेप करदें रात को लेप लगाये सुबह हटादे ऐसा एक हफते मे अंखुवें फूट निकलेंगे बाल झड़ना बंद हो जायेगा |


Dibitese सफेद प्याज का रस एक बोतल निकाल लें उसमे सम्मुल फार सफेद शुद्ध एक तोला डाल कर दस दिन तक घोंटलें गाढा होने पर मूंग बराबर गोलिया बना कर धूप मे सुखालें ऱोजाना एक गोली गाय के दूध से खिलायें एक हफ्ता खिला कर एक दिन का नागा कर दें फिर एक हफता खिलादें जिंदगी भर के लिये सुगर नीर्मल हो जायेगा परहेज फिज का पानी तेज धूप से करायें हम बिस्तर ना होने दें किसी भी तरह का कोल्ड ड्रिंक न् लें |

जिनके बदन मे तिल हो प्याज का एक टुकडा लेकर पानी मे घुले हुए नमक मे डुबो कर तिल की जगह मे धीरे धीरे रगड़ दिया करें कुछ दिन करने से तिल खतम हो जायेंगे
प्याज को पानी मे घोंट कर घर मे छिडक देने से सांप बिच्छू नौ दो ग्यारह हो जाते हैं |

Exit mobile version