Herbsjoy.com

Urine Burning Home Remedies in Hindi

पेशाब में जलन कुछ घरेलू उपचार – Urine Burning Home Remedies in Hindi

Urine Burning1.हरड़ के चूर्ण मे शहद मिलाकर चाटकर खाने से, पेशाब करते हुये होने वाली जलन और दर्द खत्म हो जाता है।
हरड़ के चूर्ण कों मट्ठे यानी छाछ के साथ रोज़ खाने से पेशाब के रोग ठीक हो जाते हैं।

2.आधा कप आंवले के रस में 2 चम्मच शहद को मिलाकर पीने से पेशाब की जलन शांत हो जाती है।
50 मिलीलीटर हरे आंवले का रस, 25 ग्राम शहद को थोड़े-से पानी में मिलाकर एक खुराक के रूप में सुबह-शाम सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है और पेशाब की जलन, कब्ज और शीघ्रपतन की बीमारी दूर होती है।

3.आंवलों के 20 मिलीलीटर रस में इलायची का चूर्ण डालकर दिन में 2-3 बार पीने से पेशाब करने में जलन या कष्ट होना मिट जाता है।

4.1 चम्मच मुलेठी का चूर्ण एक कप दूध के साथ लेने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है।

5.चीकू: चीकू का सेवन करने से पेशाब की जलन शांत हो जाती है।

6.4 चम्मच दूब का रस को एक कप दूध के साथ सेवन करने से पेशाब की जलन में आराम मिलता है।

7.ककड़ी और नींबू के रस में थोड़ा-सा जीरा तथा चीनी डालकर पीने से पेशाब की जलन मिट जाती है।

8.रात को सोने से पहले 10 ग्राम गेहूं को 250 मिलीलीटर पानी में भिगो दें। सुबह के समय इस पानी को छानकर उस पानी में 25 ग्राम मिश्री को मिलाकर पीने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है।

9.फूलगोभी की सब्जी का सेवन करने से पेशाब की जलन दूर हो जाती है।

10.1 लीटर पानी में 45 ग्राम प्याज के टुकड़े डाल कर घुमाएं और उबाल लें। फिर इसे छानकर रोजाना 3 बार रोगी को पिलाने से पेशाब खुलकर तथा बिना कष्ट के आता है।

11.अलसी के बीजों का काढ़ा 1-1 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार पीने से मूत्रनली की जलन और मूत्र सम्बंधी कष्ट दूर होते हैं।

12.नींबू के रस में जवाखार को मिलाकर सेवन करने से पेशाब की जलन कम हो जाती है और पेशाब अधिक आता है।

13.पेशाब में जलन आदि रोगों में गुलाब के 10 ग्राम पत्तों को पीसकर मिश्री में मिलाकर दिन में 2-3 बार रोगी को पिलाने से पेशाब की जलन के रोग में आराम आता है

Exit mobile version